30 नवंबर 2010

ठीक तो वह भी नहीं, जो...

अमेरिका ने कहा- विकिलीक्स ने ठीक नहीं किया। इससे मित्र देशों के संबंध बिगड़ सकते हैं।


तड़का: शुक्र करो, संबंध ही बिगड़ेंगे। सच जानने के बाद अगर ये देश बिगड़ गए तो आपकी चौधराहट पर संकट आ जाएगा? और हां, ठीक तो वह भी नहीं, जो आप जासूसी के जरिए कर रहे थे, जो बयानबाजी आप दूसरों के बारे में कर रहे थे।

27 नवंबर 2010

गुनाह तो सामने आएगा ही

रतन टाटा ने कहा: 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में जो भी दोषी पाया जाए, उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। मीडिया जरा ध्यान से बोले।
तड़का: भाई साब! मीडिया के बड़े धुरंधर तो आपने चुप करा रखे हैं। ईमानदार लोग अभी जिंदा हैं, इसलिए गुनाहगार बच नहीं सकते।

25 नवंबर 2010

चौंक तो सब गए थे लालू जी

लालूप्रसाद यादव बोले - बिहार विधानसभा के नतीजे चौंकाने वाले हैं और इन नतीजों की जांच होनी चाहिए।



तड़का: चौंक तो हम भी गए लालू जी। आपको 22 सीटें कैसे मिल गईं? हालात तो आपको शून्य पर लाने वाले थे।

22 नवंबर 2010

अपराध ही योग्यता है...

सुप्रीम कोर्ट की केंद्र सरकार को फटकार : आखिर एक आपराधिक मामले में नाम रहते हुए कोई शख्स मुख्य सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) के तौर पर काम कैसे कर सकता है।
तड़का : सुप्रीम कोर्ट जी, यही तो सबसे पहली योग्यता है, जिसके आधार पर बड़े पद मिलते हैं।.......!!!!!!

21 नवंबर 2010

अरे, चल रहा है मंत्रालय

खबर : सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बिग बॉस और राखी का इंसाफ को अश्लील करार दिया। कहा, लेट नाइट ही किया जाए इनका प्रसारण।
तड़का : हम तो सोच रहे थे कि खर्च कटौती मुहिम के दौरान सरकार ने ये मंत्रालय खत्म कर दिया है!!!

17 नवंबर 2010

पीएमओ भी फँसेगा

खबर : 2G स्पेक्ट्रम घोटाले में प्रधानमंत्री कार्यालय की चुप्पी से सुप्रीम कोर्ट नाराज।
तड़का : सुप्रीम कोर्ट भी नासमझ है। पीएमओ ने भी तो राजा साब का साथ दिया था। अब मुह खोलेगा तो फँसेगा।