15 मई 2011

पैट्रोल रेट में इजाफा ज्यादा नहीं....

खबर : पैट्रोल की कीमतों में 5 रुपए प्रति लीटर इजाफा.
गोली मार भेजे में...
तड़का : 5 राज्यों में चुनाव हुए थे. कांग्रेस को लोगों ने अच्छा रिस्पांस दिया. तो एक राज्य के हिसाब से 1 रुपए की बढ़ोतरी कोई ज्यादा तो नहीं.!!!

06 मई 2011

हमने की, सब करें पाकिस्तान की मदद ???

चीन का बयान : हम पाकिस्तान की स्थिति का समर्थन करते हैं. विश्व समुदाय आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की कोशिशों को समझे और उसकी मदद करे न कि आलोचना करे.
I Am The Boss.
तड़का : हमें देखिए, हम तो यह जानकर भी पाकिस्तान की मदद कर रहे थे कि ओसामा बिन लादेन वहां रह रहा था.

03 मई 2011

दिग्विजय की लादेन के प्रति सहानुभूति

बयान : ओसामा बिन लादेन के शव को समुद्र में दफनाया जाना मुस्लिम धर्म के खिलाफ है. ऐसा नहीं किया जाना चाहिए था. -दिग्विजय सिंह, महासचिव, कांग्रेस
बड़ा अफ़सोस हुआ.
तड़का : दिग्गी साब शायद यह कहना चाहते हैं, ‘‘जो कुछ ‘ओसामा बिन लादेन जी’ कर रहे थे, वह धर्म के अनुसार था. उन्हें समुद्र में दफनाने की बजाय वहां दफनाया जाना चाहिए था, जहां बड़ी हस्तियां दफनाई गई हों.’’

01 मई 2011

कौन किसका नेता?

बयान : युसूफ रजा गिलानी हमारे नेता हैं. - सयैद सलाहुदीन, हिज्बुल मुजाहिदीन के चीफ कमांडर.
सयैद सलाहुदीन
तड़का : अच्छा जी, हम तो सोच रहे थे आप उनके (गिलानी एंड पार्टी) के नेता है.