28 अप्रैल 2011

संसद पर एटमी परीक्षण

खबर : चीन का मानना है कि भारत किसी भी वक्त एटमी परीक्षण कर सकता है. क्योंकि भारत लंबे समय से परमाणु परीक्षण का मौका तलाश रहा है.

तड़का : इस बार अगर एटमी परीक्षण संसद पर कर दिया जाए तो क्या कहने! मजा आ जाएगा! कई ‘राक्षसों’ से मुक्ति मिल जाएगी, जैसे कि भ्रष्टाचार, महंगाई, साम्प्रदायिकता आदि-आदि.

26 अप्रैल 2011

पारा तो चढ़ेगा ही

खबर : गर्मी ने तोड़ा पांच साल का रिकॉर्ड. नई दिल्ली में तेज धूप के चलते पारा 40.5 डिग्री तक पहुंचा. इसी महीने के अंत तक पारा होगा 42 पार.

तड़का : भई, इतने भ्रष्टाचारी ‘नंगे’ हो रहे हैं, उनकी हकीकत सामने आ रही है, तो पारा तो चढ़ेगा ही ना. जिसे कल तक रहनुमा समझ रहे थे, वही लुटेरा निकला. पारा चढ़ेगा नहीं तो क्या उतरेगा.

25 अप्रैल 2011

सीएम ऑफिस से शर्मा को फोन


बयान : 2002 के दंगों के दौरान मुझे नरेंद्र मोदी के ऑफिस से फोन आया था कि मैं अपने आईपीएस भाई कुलदीप शर्मा को दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई करने से रोकूं। -प्रदीप शर्मा, निलंबित आईएएस अधिकारी

तड़का : शर्मा साब, अब लगे हाथ यह भी बता दीजिए कि मोदी के ऑफिस से आए फोन पर आपकी प्रतिक्रिया क्या रही? क्या आपने ‘‘अच्छे चापलूस अधिकारी’’ की तरह आदेश का पालन किया?

06 अप्रैल 2011

मीडिया मीडिया में अंतर


शाहिद अफरीदी का पहला बयान
"भारत का मीडिया नकारात्मक सोच रखने वाला है। पाकिस्तानी मीडिया भारत के मीडिया से 100 गुणा बेहतर है।" 

शाहिद अफरीदी, पहले बयान के एक दिन बाद
"नहीं मैंने यह सब नहीं कहा। मैं भारत और भारतीयों को पसंद करता हूं। मीडिया में मेरा बयान तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।"