30 दिसंबर 2010

लातों के भूत..

खबर: ग्रीम स्मिथ ने माना कि भारतीय क्रिकेट टीम ही नंबर वन के ताज की हकदार। पहले कहा था टीम इंडिया में दम नहीं।
तड़का: स्मिथ साहब, कुछ भूत ऐसे होते हैं, जो बातों से नहीं मानते। उन्हें लातों से ही मनाना पड़ता है। अब आप खुद को ही देख लो।

24 दिसंबर 2010

हनुमान जी की आँखों में आंसू

खबर : बिहार के मुंगेर में अचम्भा. हनुमान जी की मूर्ति की आँखों में आंसू आये.
तड़का : मुझे तो लगता है कि हनुमान जी कि मूर्ति के पास किसे ने जरूर प्याज काटे होंगे. या फिर जरूर किसी भक्त ने बाबा से प्याज की बोरी मांग ली होगी.

20 दिसंबर 2010

कर भी क्या सकती है ‘हमारी सरकार’

समाचार: चीन ने भारतीय बॉर्डर को घटाकर बताया है। उसका कहना है कि भारतीय सीमा 2000 किलोमीटर की है। भारत के अनुसार यह सीमा 3500 किलोमीटर है।
तड़का: हमारी सरकार इसका विरोध करेगी। कड़ी प्रतिक्रिया करेगी। ....और कर भी क्या सकती है ‘हमारी सरकार’।

15 दिसंबर 2010

वो नोट छाप गए, आप छापे मार लो

खबर : 2जी घोटाले में नीरा राडिया और उसके सहयोगियों के घरों व दफ्तरों पर सीबीआई के छापे।
तड़का : ये सब लोग मिल-जुलकर नोट छाप गए, अब आप छापे मार लो. कुछ मिलेगा तो बताना।

10 दिसंबर 2010

सब बेईमान हो गए













छोटा-सा हुआ घोटाला
जमकर चिल्लाए टीवी वाले
अखबारों ने भी किया बोलबाला
हर बार यही होता है हाल
उधेड़ी जाती बाल की खाल
पर
इक बड़ा, बहुत बड़ा
हुआ घोटाला
टीवी वालों की मर गई नानी
अखबार भी कुछ न बोला
कहां गए वो वायदे
सच-सच चिल्लाने वाले!!!
मसला आया जब पैसे विज्ञापन का
भूल गए खुद को
अपने पेशे को
कुछ लालच में
तो
कुछ मजबूरी में
सब बेईमान हो गए

-मलखान सिंह

09 दिसंबर 2010

फायदा तो ‘नीरा राडिया’ से हुआ

बयान: 2001 में एनडीए सरकार की नीतियां भी स्पष्ट नहीं थीं। इसलिए 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में वह दोषी है।..... ए राजा या किसी अन्य दूरसंचार मंत्री से टाटा कंपनी को कोई फायदा नहीं हुआ।        -रतन टाटा

तड़का: सही कहा रतन बाबू। सभी एक ही थाली के चट्ठे-बट्ठे हैं।.... और हां, आपने यह भी सही फरमाया कि आपको ए राजा या किसी अन्य दूरसंचार मंत्री से कोई फायदा नहीं हुआ। फायदा तो ‘नीरा राडिया’ से हुआ है।

07 दिसंबर 2010

नहीं तो वो आपका सफाया कर देगा

अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी की प्रमुख नेता सराह पेलिन ने कहा है: अमेरिका के विशेष दस्ते विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को खोजें और उसका सफाया कर दें।

तड़का: सराह पेलिन जी, आपको डर है कि यदि आपने असांजे का सफाया नहीं किया तो वह आपका मतलब अमेरिका का सफाया कर देगा।

02 दिसंबर 2010

उपेक्षा की ही अपेक्षा थी...

सुप्रीम कोर्ट - पूर्व दूरसंचार मंत्री ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कानून मंत्रालय की सलाह को दरकिनार कर दिया। ए राजा ने पीएम की चिट्ठी का जवाब के लिए आदरपूर्ण भाषा का इस्तेमाल नहीं किया।
तड़का - बेचारे भोले-भाले मनमोहन सिंह को पीएम समझता ही कौन है कोर्ट जी!! ए राजा जैसे घटिया चरित्र के लोगों से अच्छी सलाहों की उपेक्षा की ही अपेक्षा की जा सकती है।