28 मार्च 2011

तो इनके हैं 5 हजार करोड़


खबर: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गृह मंत्री पी चिदंबरम, कानून मंत्री वीरप्पा मोइली, स्पीकर मीरा कुमार, प्रफुल्ल पटेल, फारुख अब्दुल्ला, शरद पवार और अरुण जेटली मैच देखने मोहाली पहुंचेंगे।

तड़का: अब समझ में आया कि मैच पर 5 हजार करोड़ रुपए का सट्टा किन लोगों ने लगाया।

26 मार्च 2011

सरकार की ‘लीकेज’



बयान: मैं विकीलीक्स केबल की भर्त्सना (निंदा) करता हूं। आप विकीलीक्स को इतना सम्मान योग्य न बनाएं।
-पी चिदंबरम, गृह मंत्री, भारत


तड़का: वो तो मैंने मजाक में कह दिया होगा। आप विकीलीक्स को इतना सम्मान न दीजिए, क्योंकि ऐसा करने से हमारी सरकार साढ़े 3 साल से पहले ही लीक हो जाएगी।

25 मार्च 2011

तो पूरा भारत विकसित होता


खबर: अगर उत्तर भारत भारत का हिस्सा नहीं होता, तो हम काफी विकसित होते। -पी चिदंबरम, गृह मंत्री


तड़का: अगर आप ही न होते तो पूरा भारत काफी विकसित होता। क्या आपको ऐसा नहीं लगता।

18 मार्च 2011

मुझे खरीद-फरोख्त का पता नहीं


मुझे तो कभी कुछ नहीं मिला... आज हिसाब करूँगा.

बयान: 2008 में सरकार के विश्वास मत के दौरान कोई खरीद-फरोख्त नहीं हुई. कम से कम मेरी जानकारी में तो ऐसा बिलकुल नहीं है. -प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, ईमानदार

तड़का: और क्या-क्या जानकारियां आपको नहीं हैं, जरा उनसे भी तो रूबरू करा दीजिए।

14 मार्च 2011

मार काट दो, पर शांति बनाए रखो


खबर: हथियारों की खरीद में भारत अव्वल। चीन दूसरे नंबर पर। अमेरिका ने बेचे सबसे ज्यादा हथियार।
तड़का: ये तो वही बात हुई। गांव में दो भाई लड़ रहे थे। सरपंच ने दोनों भाईयों के हाथों में लाकर तलवार थमा दी और कहा- एक दूसरे को मार काट दो, लेकिन शांति बनाए रखो।