wikileaks लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
wikileaks लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

06 सितंबर 2011

सावधान रहिएगा माया जी

मायावती ने कहा : विकीलीक्‍स का मालिक जूलियन असांजे पागल हो गया है. स्‍वीडन में जगह न हो तो उसे आगरा पागलखाने भेज दो. असांजे भाजपा के साथ मिला हुआ है और एंटी दलित एजेंडे पर काम कर रहा है.
आप अपनी कुर्सी मुझे दे दीजिए... मैं आपको एक हाथी भेंट करूंगी. 
तड़का : मैडम हमें तो यहां तक खबर मिली है कि भाजपा की ओर से आपके खिलाफ जूलियन असांजे चुनाव लड़ने वाला है. कहीं उसे आपसे पर्सनल दुश्‍मनी तो नहीं? सावधान रहिएगा माया जी. दलितों को "माया"जाल में उलझा कर रखिएगा.

26 मार्च 2011

सरकार की ‘लीकेज’



बयान: मैं विकीलीक्स केबल की भर्त्सना (निंदा) करता हूं। आप विकीलीक्स को इतना सम्मान योग्य न बनाएं।
-पी चिदंबरम, गृह मंत्री, भारत


तड़का: वो तो मैंने मजाक में कह दिया होगा। आप विकीलीक्स को इतना सम्मान न दीजिए, क्योंकि ऐसा करने से हमारी सरकार साढ़े 3 साल से पहले ही लीक हो जाएगी।