मायावती ने कहा : विकीलीक्स का मालिक जूलियन असांजे पागल हो गया है. स्वीडन में जगह न हो तो उसे आगरा पागलखाने भेज दो. असांजे भाजपा के साथ मिला हुआ है और एंटी दलित एजेंडे पर काम कर रहा है.
तड़का : मैडम हमें तो यहां तक खबर मिली है कि भाजपा की ओर से आपके खिलाफ जूलियन असांजे चुनाव लड़ने वाला है. कहीं उसे आपसे पर्सनल दुश्मनी तो नहीं? सावधान रहिएगा माया जी. दलितों को "माया"जाल में उलझा कर रखिएगा.
![]() |
आप अपनी कुर्सी मुझे दे दीजिए... मैं आपको एक हाथी भेंट करूंगी. |
great advice .
जवाब देंहटाएंBHARTIY NARI
lage raho
जवाब देंहटाएंब्यूटी पार्लर जाय के, जन्मदिन मनाय के
जवाब देंहटाएंअरबों गिफ्ट पाय के, मन हरसाया है |
सर्वजन कहाय के, गाँव-गाँव लडाय के
बहुजन डराय के, राज-काज पाया है |
रसोइयाँ पटाय के, जूती जेट से लाय के,
मूरत लगवाय के, पार्क बनवाया है |
विकीलीक्स बताय के, मिसिर का उकसाय के,
पी एम् बरगलाय के, पूरा पगलाया है ||
उपयोगी सलाह .......तुरंत अमल करनी चाहिए
जवाब देंहटाएंबहुत उपयोगी सलाह| धन्यवाद|
जवाब देंहटाएं