बयान : मैं निजी रूप से लोकपाल के दायरे में आने को तैयार हूं. पर मेरी निजी राय का कोई मतलब नहीं है. यह फैसला मंत्रिमंडल को करना है.
-डॉक्टर मनमोहन सिंह, प्रधानमंत्री
 |
मनमोहन सिंह. फाइल फोटो |
तड़का : अगर मेरी निजी राय मानी जाती तो इतना हल्ला ही नहीं होता, जितना कि अब हो रहा है.