21 जुलाई 2011

नोट छपाई में आउटसोर्सिंग

भारतीय करेंसी.

----------------------------
खबर : इस बात के पुख्‍ता सुबूत हाथ लगे हैं कि भारत में मौजूद जाली नोटों की छपाई पाकिस्तान की सरकारी प्रेस में हो रही है. इसमें पाक सरकार का हाथ है.

तड़का : भारत सरकार को अपनी छपाई बंद कर देनी चाहिए. पाकिस्‍तान सरकार को भारतीय करेंसी छापने का ठेका दे देना चाहिए. मतलब आउटसोर्सिंग.
-----------------------------

5 टिप्‍पणियां:

  1. नोट के साथ साथ हथियारों की भी आउट्सोर्सिंग पाकिस्तान से अच्छी रहेगी .बढ़िया पोस्ट .

    जवाब देंहटाएं
  2. सही कहा एम्.सिंह जी आप से पूरी तरह से सहमत

    जवाब देंहटाएं
  3. नोट अधिक छपने के कारण ही नेता लोग उसे कालेधन के रूप में छिपाने में लगे हैं. असली नोट छिपाते हैं. नकली भारतीय बाज़ारों में चलाते हैं.

    जवाब देंहटाएं