29 सितंबर 2011
06 सितंबर 2011
सावधान रहिएगा माया जी
मायावती ने कहा : विकीलीक्स का मालिक जूलियन असांजे पागल हो गया है. स्वीडन में जगह न हो तो उसे आगरा पागलखाने भेज दो. असांजे भाजपा के साथ मिला हुआ है और एंटी दलित एजेंडे पर काम कर रहा है.
तड़का : मैडम हमें तो यहां तक खबर मिली है कि भाजपा की ओर से आपके खिलाफ जूलियन असांजे चुनाव लड़ने वाला है. कहीं उसे आपसे पर्सनल दुश्मनी तो नहीं? सावधान रहिएगा माया जी. दलितों को "माया"जाल में उलझा कर रखिएगा.
![]() |
आप अपनी कुर्सी मुझे दे दीजिए... मैं आपको एक हाथी भेंट करूंगी. |
सदस्यता लें
संदेश (Atom)